130+ देशभक्ति पर अनमोल सुविचार | Patriotic Quotes In Hindi

Patriotic Quotes In Hindi;  देशभक्ति हमारे राष्ट्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और महान व्यक्तियों के सुविचार(deshbhakti quotes in hindi)हमें इस दिशा में मार्गदर्शन करते हैं।

इन सुविचारों से हमें यह सिखने को मिलता है कि देशभक्ति का मतलब सिर्फ झंडे लहराने में नहीं, बल्कि अपने कर्मों से देश के लिए योगदान करने में है। यह हमारे लिए एक प्रेरणा स्रोत है जो हमें सच्चे राष्ट्रभक्त बनने की दिशा में मार्गदर्शन करता है।

आप भी इन सुविचारों को पढ़कर देशभक्ति में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। इन्हें अपने जीवन में अमल में लाकर देश के उज्जवल भविष्य के लिए योगदान देने का संकल्प करें!

देशभक्ति पर अनमोल विचार | Patriotic Quotes In Hindi

patriotic quotes in hindi

• “हमें अपने देश के प्रति प्रेम को अपने मन में भरकर रखना चाहिए और इसे कर्मों में प्रकट करना चाहिए।” – विनोबा भावे

• “देश भक्ति वही है जो आपको अपने कर्मों से प्रेरित करती है, ताकि आप देश के लिए सही और सकारात्मक काम करें।” – सुभाष चंद्र बोस

• “देशभक्ति वह चरित्र है जो हमें अपने देश के लिए सही काम करने के लिए प्रेरित करती है।” – महाराणा प्रताप

• “समृद्धि और समाज की सुरक्षा के लिए समर्पित होना ही सबसे बड़ा राष्ट्रभक्ति है।” – स्वामी विवेकानंद

• “हमें अपने काम से देश को गर्वित बनाना है, क्योंकि देशभक्ति सिर्फ बोलने से नहीं, करने से होती है।” – अब्दुल कलाम

• देशभक्ति का मतलब है अपने देश के प्रति समर्पण और सेवा, चाहे जैसे भी हों परिस्थितियाँ।” – लाल बहादुर शास्त्री

• “स्वतंत्रता का मूल्य समझना हमारी जिम्मेदारी है, और इसे बनाए रखना हमारा कर्तव्य।” – महात्मा गांधी

• “देश की सेवा करना ही सबसे उच्च भक्ति है।” – जवाहरलाल नेहरु

• “अपने कर्मों से देश का भविष्य बनता है, इसलिए ईमानदारी से काम करो और देश के लिए योगदान दो।” – भगत सिंह

• “एक सशक्त राष्ट्र उस समय बनता है जब उसके नागरिक सकारात्मक रूप से योगदान करते हैं।” – सरदार पटेल

• “देशभक्ति वह प्रेम है जो हमें अपने देश के लोगों से प्यार करने के लिए प्रेरित करती है।” – रवींद्रनाथ टैगोर

• “समृद्धि का सबसे बड़ा स्रोत हमारा देश है, और हमें इसे सुरक्षित रखने का जिम्मेदारी लेनी चाहिए।” – विनोबा भावे

• “जब हम अपने कर्मों को सच्ची भावना के साथ करते हैं, तो हम अपने देश के लिए सच्चे रूप से योगदान कर रहे हैं।” – सुभाष चंद्र बोस

Deshbhakti Quotes In Hindi

• तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी।

patriotic quotes in hindi

• अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है।

• ये बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

• करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..!!

• प्रेम ईश्वरीय गुण हैं और देश की सेवा करना ईश्वर के सेवा करना हैं।

• ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।।

patriotic quotes in hindi

• जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं, माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं, देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!!

• देशभक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे “भारतीय है हम।

• दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो।

patriotic quotes in hindi

• खींच दो अपने ख़ूँ से जमीं पर लकीर
इस तरफ आने पाये ना रावण कोई
तोड़ दो अगर कोई हाथ उठने लगे
छू ना पाये सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।

Patriotic Quotes In Hindi

• देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है, की कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है क्योकिं आप वहां पैदा हुए थे।

• मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

• धर्म से बड़ा देश की देशभक्ति होती हैं।

• सभी युद्ध गृहयुद्ध हैं क्योंकि सभी इंसान
आपस में भाई-बंधु हैं हर एक व्यक्ति
अपनी मातृभूमि से कहीं
ज्यादा मानवजाति का करजदार है।

• देशभक्ति एक तात्कालिक प्रतिक्रिया है जो युद्ध शुरू होने पर ख़तम हो जाती है।

• देशप्रेम आमतौर पे किसी ख़ास वर्ग के प्रति
घृणा से मजबूत होता है
और अंतर्राष्ट्रीयता से हमेशा ही मजबूत होती है।

• दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।

patriotic quotes in hindi

• खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है।

• देश भक्ति जुबान से सब करते हैं पर असली हीरो वो होता हैं जो अपने कर्म से देशभक्ति करता हैं।

देशभक्ति पर अनमोल विचार (Deshbhakti Quotes In Hindi)

• देश के लिए हर कोई कुछ न कुछ कर सकता हैं और सबको कुछ न कुछ देश के विकास के लिए जरूर करना चाहिए।

• ईमानदारीपूर्वक अपने कर्त्यव्यों का निर्वाह करना भी, देश की सेवा करने के बराबर हैं।

• टूथपेस्ट में नमक हो या न हो लेकिन खून में देश का नमक होना जरूरी हैं।

• देश की तरक्की के लिए पसीना बहाया करों, देश के लिए दिल में प्यार हैं तो जताया करो।

• देशभक्त का कर्तव्य है
कि वो अपने देश की रक्षा
उसकी सरकार से करे।

• देशभक्ति एक तरह का धर्म है,
ये वो अंडा है जिससे युद्ध निकलता है।

• हम अपने देश के लिए आज़ादी चाहते हैं,
पर दूसरों का शोषण कर के नहीं,
ना ही दूसरे देशों को नीचा दिखा कर….
मैं अपने देश की आजादी ऐसे चाहता हूँ
कि अन्य देश मेरे आजाद देश से कुछ सीख सकें,
और मेरे देश के संसाधन मानवता
के लाभ के लिए प्रयोग हो सकें।

Patriotic Quotes In Hindi

• मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

• आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है…।

• आम तौर पर लोग चीजें जैसी हैं
उसके आदि हो जाते हैं और बदलाव के विचार
से ही कांपने लगते हैं। हमें इसी निष्क्रियता
की भावना को क्रांतिकारी
भावना से बदलने की ज़रुरत है।

• खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।

patriotic quotes in hindi

• मैं भारतीय हूँ और यह होना ही मेरे लिए पर्याप्त हैं।

• मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।।

• हमेशा सोचिए कि मैं अपने देश के लिए क्या कर सकता हूँ।

• देश की सेवा करने के सैकड़ो तरीके है, दिल में केवल देश प्रेम होना चाहिए।

Deshbhakti Suvichar Hindi

• राष्ट्रवाद एक बचकानी बीमारी है।
यह मानवजाति का खसरा है।

• जब भी मेरा दिल धड़कता है हर बार “भारत माता के जय” बोलता हैं।

• देश पर मरने वाला कभी नहीं मरता हैं।

• लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ।
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ।

patriotic quotes in hindi

• सबसे बड़ी देशभक्ति अपने देश को ये बताना है कि कब वो नीचतापपूर्ण, मूर्खतापूर्ण और दोषपूर्ण व्यवहार कर रही है।

• सच्ची देशभक्ति कहीं और से अधिक अपने ही देश में हो रहे अन्याय से घृणा करती है।

• जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है।

patriotic quotes in hindi

Patriotism Quotes In Hindi

• दिल चीर कर देख लो साहब, आपको India लिखा मिलेगा।

• छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, कुछ करे देश के विकास के लिए हम है हिन्दुस्तानी।

• हर देश खुद को और
देशों से बेहतर समझता है।
इसी से देशभक्ति आती है- और युद्ध भी।

• इन्साफ की डगर पर, बच्चो दिखाओ चलकर, ये देश है तुम्हारा और नेता तुम्ही हो कल के।

• देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं। कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म है। सब फूलों के गुच्छे हैं। हमें पागल ही रहने दो। हम पागल ही अच्छे हैं।

• हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – जय भारत, वन्दे मातरम

• देश के विकास में योगदान देना और देश को सशक्त बनाना भी देशभक्ति हैं।

• मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है, देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।

• ना हम भूले हैं ना यह भारत आपके बलिदान से है यह हमारा भारत।

• देशभक्ति झंडा लहराने में नहीं है, बल्कि इस प्रयास में है कि देश सही भी हो और मजबूत भी।

• अगर हम कभी ये भूल जाते हैं
कि हम ईश्वर के अधीन एक देश हैं
तब हम एक बर्वाद देश बन जायेंगे।

देशभक्ति सुविचार हिंदी (deshbhakti suvichar hindi)

• दुनिया में वही देश सबसे ज्यादा मजबूत होता हैं जिसके नागरिक अपने देश से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं

patriotic quotes in hindi

• ज़िन्दगी तो अपने
दम पर ही जी जाती है;
दूसरो के कन्धों पर तो
सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।

• भारत की विविधता, एकता और अखंडता ही इसकी पहचान हैं।

• कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना ! कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना..!!

• दिल देश प्रेम और खून में उबाल रखों, देश के लिए कुछ नया करने का जज्बात रखों।

• निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये
क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।

• कर जस्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम ! हर पत्ते को मार गिरायेंगे जो हमसे देश बटवायेंगे..!!

• आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं। तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं..!!

• देशभक्ति किसी दुष्ट व्यक्ति की आखिरी शरण है।

• ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।।

• देश की सेवा करने के सैकड़ो तरीके है, दिल में केवल देश प्रेम होना चाहिए।

देशप्रेम पर सुविचार

• शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।।

• देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें।
जय हिन्द !!

• जब भारत का हर नागरिक शिक्षित होगा और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होगा तब सच्ची स्वतंत्रता प्रत्येक भारतीय को मिलेगी

• देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है।

• देशभक्ति मामूली कारणो से
मरने -मारने की इच्छा रखना है।

• न पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं।

• देशभक्ति सबके दिल में होती हैं जरूरी नही हर बार बोल कर ही बताई जाय।

• देश के लिए प्यार है तो जताया करो किसी का इन्तजार मत करो गर्व से बोलो जय हिन्द अभिमान से कहो भारतीय है हम।

• ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर,
सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता!

Quotes On Patriotism In Hindi

• अकबर तो था आक्रमणकारी, उसे महान मत बतलाओ वीर प्रताप के गुण गाओ, महाराणा के स्वाभिमान को मत भूल जाओ अकबर को महान बताना मक्कारी है, गद्दारी है, अपना प्रताप लाखों अकबरों पर अकेले भारी है।

• ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका ये वतन है सबका।

• शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा।

• मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ” तिरंगा उन्हीं की सुनाता कहानी….. किया दिल से हर फैसला ज़िंदगी का कोई बात समझी, न बूझी, न जानी…. हिम्मत वतन की हमसे है इज्ज़त वतन की हमसे है इंसान के हम रखवाले

• देश के प्रति निष्ठा सभी
निष्ठाओं से पहले आती है।
और यह पूर्ण निष्ठा है क्योंकि इसमें
कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता
कि बदले में उसे क्या मिलता है।

• सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।।

• देश के लिए शहीद हो जाना देशभक्ति का शिखर हैं।

• मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है।

श्रेष्ठ देशभक्ति कोट्स इन हिंदी

• लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।

• देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

देशभक्ति शायरी (Deshbhakti Shayari In Hindi)

• आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।।

• चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो।

• सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।।

• जब तक गलती करने की
स्वतंत्रता ना हो तब तक
स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।

• सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ, दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ..!!

• उड़ जाती है नींद ये सोचकर
कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां
मेरी नींद के लिए थीं।

Read More Article