110+ Selfish Family Quotes In Hindi | परिवार के स्वार्थी लोगों पर कोटस

Selfish Family Quotes In Hindi: एक ही परिवार में कई व्यक्ति रहते हैं और सभी को यह चाहिए कि वह एक दूसरे को समझें और मुसीबत में मदद करें लेकिन हर इंसान एक जैसा नहीं होता कुछ लोग आपकी मदद करेंगे और कुछ लोग सिर्फ अपना स्वार्थ ही देखेंगे आप उनकी कितनी ही मदद करें या साथ दें वह आपकी मदद नहीं करते जब आप उनसे मदद मांगते हैं तो वह हर समय कोई ना कोई बहाना बना लेते हैं! जब वह मदद नहीं करते हैं तो आपको बहुत बुरा लगता है ऐसे लोगों से आपको दूरी बना लेनी चाहिए इसीलिए आज हम Selfish Family Relatives Quotes In Hindi कोटस लाएँ जो आपको पढ़कर बहुत अच्छे लगेंगे!

selfish family quotes in hindi

Selfish Family Quotes In Hindi

● परिवार में सच्चाई और समझ का होना ज़रूरी है, वरना वो एक selfish drama बन जाता है।

● स्वार्थी परिवार में सिर्फ अपने लिए जीने वाले, आख़िर में अकेले रह जाते हैं।

● वो परिवार ही क्या जो अपने रिश्तों को एक बिजनेस डील की तरह ट्रीट करे, सिर्फ प्रॉफिट और लॉस में दिलचस्पी रखता है।

● स्वार्थी परिवार में प्यार एक लेनदेन बन जाता है, जिसमें सिर्फ लेना ही होता है, देना नहीं।

● परिवार का साथ तभी मजबूत होता है जब सब एक दूसरे को समझते ओर साथ देते हैं, नहीं तो वो टूट जाता है।

● जब परिवार में आपसी प्यार नहीं होता, तो वह गलतफहमी और कड़वाहट का घर बस जाता है।

● स्वार्थी परिवार में वफ़ादारी की जगह विश्वासघात और जोड़-तोड़ का खेल होता है

● जब परिवार में सम्मान नहीं होता, तो वहां रिश्ते सिर्फ एक साये की तरह होते हैं।

● वो परिवार ही क्या जो अपने घर के सदस्यों को सपोर्ट नहीं करता, बल्कि उन्हें गिराने में लगे रहते हैं।

● स्वार्थी परिवार में सब कुछ होता है, सिर्फ प्यार नहीं।

● इस मतलबी दुनिया में तो मेने सिर्फ खुद पर ही विश्वास करना सीखा है।

ज़िन्दगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए, जिन्हे हम अपनी ज़िन्दगी मानते थे।

selfish family quotes in hindi

● कितना अकेला है आज का इंसान की अपने घर में ही आपनो को ढूंढ़ता है।

selfish family quotes in hindi

● हर तरह के लोग है इस दुनिया में, कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे, तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे।

● उड़ गयी है नींद रात की अपनों ने बात की जब औकात की।

● लाइफ भर जिनको प्यार दिया
धोखा दिया उसने जिस पर भरोसा किया।

● मतलब की दुनिया में कौन किसका होता है, धोखा वही देता है जिस पे भरोसा होता है।

● इस ज़माने में पराये कम आपने ज्यादा स्वार्थी होते है।

● मतलबी लोग और झूठे वादों से तो तन्हाई ही बेहतर है।

● स्वार्थी निकला वो भी जिसे मेने अपना भाई जैसा माना था।

● कुछ लोग होते है जिन्हें परिवार से ज्यादा
पैसा प्यारा होता है।

selfish family quotes in hindi

● अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना नहीं तो तुम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे!

● खुशहाल परिवार और मिटटी के बर्तन की कीमत बस बनाने वाले को पता होती है तोड़ने वालो को नहीं।

● बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी में साहब समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है।

● वैसे तो कहने को तो सारे नाते अपने होते है ,
बुरे वक़्त में साथ देने वाले कोई नही होते

● लोग कहते है की परिवार साथ हो तो दुनिया भर की खुशिया मिल जाती है, लेकिन अगर परिवार ही मतलबी हो तो जीवन की हर खुशिया छिन जाती है।

● कहते है की सिर्फ नसीब वालो को परिवार नसीब होता है, लेकिन यहाँ तो परिवार की वजह से ही नसीब ख़राब है मेरा।

● में अगर रूठ जाऊ तो रूठा ही रह जायूँगा मुझे तो मानाने वाला भी कोई नहीं है

● नकली लोग अक्सर मोहब्बत की माला जपते रहते है, आँखे खुली रखना वरना कभी भी धोखा खा जाओगे।

● जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा,
धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा !

● जब परिवार में स्वार्थ के कारण विवाद हो जाता है ,
तो धीरे धीरे परिवार बिखर जाता है!

Best Heart Touching Selfish Family Quotes In Hindi

● ये दुनिया दिखावे की बनी हुयी है यहाँ अपने तो असली में है, पर उनका अपनापन दिखावे का है।

● किसी ने कहा था की बुरे वक्त में रिश्तेदार काम आते है, पर अफ़सोस बुरा वक्त लाने वाले भी अक्सर रिश्तेदार ही होते है।

selfish family quotes in hindi

● सम्मान उनका करना चाहिए जो लोगों का सम्मान करते हैं,
उनका नहीं जो हर वक्त लोगों का अपमान करते हैं !

● मतलबी वो नहीं जो वक्त पर काम न आए
मतलबी वो है जो साथ होते भी साथ न निभाए !

selfish family quotes in hindi

● दिखावे के प्यार से अच्छा है, सभी से नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी!

● जब इंसान अपनो से दुखी हो जाता है,
तो ज़िन्दगी भी बोझ लगने लगती है

● जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए।

● अक्सर अच्छे वक्त में आपसे हाथ जोड़ कर,
मिलने वाले लोग ही,
आपके बुरे वक्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं !

● हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था,
कि हमारे अपने ही हमें धोखा देंगे !

● मदद का दिखावा करने वाले यहाँ लाखो मिल जायेंगे, लेकिन मदद करने वाला यहाँ पर एक भी नहीं दिखेगा।

selfish family quotes in hindi

● लोगो की जुबान पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा, जब तक उन्हें तुमसे कुछ काम रहेगा।

● लोग बिना गलती के भी ताने सुनाते हैं,
समझता कोई नहीं पर समझाने सब आते हैं !

● जीवन में अगर खुशी चाहिए तो मतलबी लोगों को नजर अंदाज करना सीखो

● ये जमाना केवल अपने मतलब पर ही चलता है
विना स्वार्थ के तो यह कोई किसी का अपना नही है

● हमारे अपनों को लगता है कि हमें उनकी चालाकियां समझ में नहीं आती लेकिन हम बस चुपचाप उनको अपनी नजरों में गिरता देख रहे हैं

selfish family quotes in hindi

● यहाँ तो सिर्फ दिखावा होता है साहब अच्छेपन का,
क्योकि मतलब के नकाब जो लगा रखे हैं यहाँ मेरे अपनों ने !

● ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा जिनके दिलो में भी दिमाग होता है।

● कभी कभी धोखा परिवार से भी मिलता है
इस लिए अपनों के बीच में रहकर भी सोच समझ के रहना पड़ता है।

selfish family quotes in hindi

● यदि अपने इतने अपने होते
तो दूसरों को कोई जगह क्यों देते

● हर किसी को रहने के लिए एक अच्छा घर चाहिए लेकिन उसे घर में रहने के लिए पहले एक अच्छा परिवार होना चाहिए

● जिन रिश्तों में स्वार्थ जगह बना लेता है वहां पर रिश्तो के मायने खत्म हो जाते हैं

● वक्त सब दिखा देता है आपनो का साथ भी और अपनों की औकात भी।

selfish family quotes in hindi

● अकेली ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की जंग, क्योंकि यहां सलाह देने वाले बहुत हैं और साथ देने के लिए अपने भी नहीं है

● जब लोग अनपढ़ थे तो,
परिवार एक हुआ करते थे,
मैने टूटे परिवारों में अक्सर,
पढ़े लिखे लोग देखे हैं !

selfish family quotes in hindi

● यूं बात-बात पर जान हाजिर मत कीजिए जनाब लोग मतलबी होते हैं कहीं मांग ना ले

● आज इतना स्वार्थी हो चुका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए, वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं

● कुछ अपने लोग अपने होकर भी गैरों से लगते हैं जब वह अपना मतलब निकाल लेते हैं तो मतलबी से लगते हैं

● आह! निकल जाती है दिल से मेरे कभी कभी जब परिवार के बारे में सोचता हूँ
अपना सबकुछ देकर भी मतलबी का निशाना में ही रहता हूँ

● पहले लोग भावुक हुआ करते थे रिश्ते निभाते थे
फिर प्रैक्टिकल हुए रिश्तो से फायदा उठाते थे
और अब प्रोफेशनल है फायदा उठाया जा सके ऐसे ही रिश्ते बनाते हैं

● जहां पर तुम्हारा सम्मान न हो, वहां पर रिश्ता निभाने का क्या फायदा

● जो परिवार सही समय में काम ना आये
वह मुसीबत में तो क्या ही काम आएगा

● जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुंचाता हैं

● इस दुनिया में लोग पराए काम और अपने ज्यादा स्वार्थी होते हैं

● जहां पर अपनों पर बात आती है, परिवार के लोग स्वार्थी बन जाते है

Best Matlabi Selfish family Quotes In Hindi

● तिरस्कार यदि बार-बार अपनों से मिले तो शब्दों का विवाद उचित नहीं,
क्योंकि जो व्यक्ति आपके महत्व को नहीं समझा वह आपके शब्द और भावनाओं को क्या समझेगा

● जिन लोगों को आपकी कदर नहीं,
उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता है !

● अगर कोई अपना ही धोखा देदे तो, पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं

● हमने तो अपनों पर भरोसा किया था
पर अपने ही बहुत बड़े स्वार्थी निकले

● अगर कुछ भी करना हो तो खुद का ध्यान रखना
वो अपने ही होते है जो अक्सर पीठ पीछे से वार करते है

● मतलब की आग तो आग होती है साहब चाहे किसी पराये में लगी हो या अपने में
जिन्दगी की खुशियों को तो तबाह कर ही देती है

● यहा तो सिर्फ दिखावा होता है साहब अच्छेपन का
क्योकि मतलब के नकाब जो लगा रखे है यहा मेरे अपनों ने

● सबसे प्यार और सबसे न्यारा परिवार सिर्फ परदे पर ही अच्छा दीखता है साहब
असल में तो अपनों के मुह से मतलब के नकाब कभी हटते ही नही है

● यह दुनिया दिखावे के लिए बनी है यहां अपने कब बदल जाए पता ही नहीं चलता

● अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है, अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं

● सुना था वक़्त बदलता हैं, पर धीरे-धीरे यह भी पता चल गया
की वक्त के साथ लोगो के जज़्बात भी बदल जातें हैं

● काश वो दिन भी जल्द आ जाए खुदा इस धरती पर
जब या तो में मर जाऊ या फिर मेरे परिवार के मतलब के नकाब उतर जाए

● मतलबी लोगो के बारे में सुना जरुर था मैंने दुसरो के मुह से
लेकिन आज खुद की आँखों से अपने परिवार को देख भी लिया

● कुछ स्वार्थी रिश्तों को ना निभाना भी व्यक्ति के लिए लाभदायक होता है

● परिवार का असली सार तभी आता है जब सब एक दूसरे की खामियों को स्वीकार करते हैं, ना कि उन पर जज करते हैं।

● परिवार का साथ तभी सच्चा होता है जब सब अपने अहंकार को किनारे रख कर एक दूसरे का समर्थन करते हैं।

● स्वार्थी परिवार में सिर्फ लोग होते हैं, दिल नहीं।

● परिवार में प्यार तब होता है जब सब एक दूसरे के लिए नहीं, बल्कि सब एक दूसरे के साथ होते हैं।

Best Selfish Family Relatives Quotes In Hindi

● स्वार्थी परिवार में सहानुभूति और करुणा का कोई दायरा नहीं होता, सिर्फ अपनी दुनिया होती है।

● स्वार्थी परिवार में सिर्फ लोग होते हैं, रिश्ते नहीं।

● परिवार में अहंकार का होना एक कैंसर की तरह होता है, जो सब कुछ धीरे-धीरे नष्ट कर देता है।

● जब परिवार में सब अपने मतलब के लिए जीने लगे, तो वह परिवार ही ख़तम हो जाता है।

● परिवार का साथ सिर्फ खुशियां बांटने के लिए नहीं होता, दुख भी साथ में बांटना चाहिए।

● वो परिवार ही क्या जो अपने साथियों की ज़रूरत को समझे बिना खुद को संतुष्ट करना चाहे।

● जब परिवार में अहंकार और लालच बढ़ जाता है, तो प्यार कोई असली मायने नहीं रखता।

● स्वार्थी परिवार वाले लोगों का दिल तो सिर्फ अपने लिए धड़कता है, बाकी के लिए नहीं।

आपको Selfish Family Quotes In Hindi कैसे लगे हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ!

Read More

महिला आत्मसम्मान पर कोट्स

दिखावटी, झूठे लोगों पर कोट्स, शायरी

रिश्ते और पैसे पर शानदार विचार, शायरी

• 35+ जोश भर देने वाली मोटिवेशनल कविताएँ

• [80+] Philosophy Quotes In Hindi

ड्वेन जॉनसन ” दी रॉक” के अनमोल विचार

क्रांतिकारी भगत सिंह के अनमोल विचार