Fake people quotes in hindi: हम अपनी जिंदगी में कई तरह के लोगों से मिलते हैं सबका अपना अलग-अलग स्वभाव होता है। कई लोग अच्छे भी मिलते हैं तो कई लोग बुरे भी मिलते हैं। और कुछ लोग नकली और दिखावटी भी होते हैं। जो सिर्फ हमारे सामने ही अच्छी बातें करते हैं लेकिन उनके मन में कुछ और ही चल रहा होता है इन नकली लोगों की हमें पहचान होनी चाहिए इसीलिए आज हम Fake people quotes in hindi लाए हैं ताकि इन्हें पढ़ कर नकली और दिखावटी लोगों की परख कर सकें
Fake Relatives People Quotes In Hindi
• अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं।
• मदद का दिखावा करने वाले यहां लाखों मिल जाएंगे, लेकिन मदद करने वाला यहां पर एक भी नहीं दिखेगा।
• दिखावे के प्यार से अच्छा है हमे सभी से नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी।
• जो भी कहता है की वो सिर्फ तुम्हे चाहता है याद रखना ऐसा कहने वो दस जगह जाता है।
• दो मिनट का मौन उन दोस्तों के लिए जिन्हें लगता है उनके धोखे से अनजान हैं हम।
• दिखावे की मोहोब्बत सूरज की तरह होती है वो उगती है रोशन रौशनी के साथ पर वक़्त के साथ वो ढल भी जाती है।
• अगर किसी पर कलंक लगाने की ज़माने में सजा होती तो खुदा कसम आज सारे ज़माने को सजा होती।
• नकली लोगों से बेहतर वो अजनबी होते हैं को थोड़ी देर के लिए ही सही असली मुस्कान छोड़ जाते हैं।
• इंसान सिर्फ इंसानियत का दिखावा करता है, असल में उससे बड़ा जानवर तो कोई जानवर भी नहीं होता।
• जब जाना मैंने की ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है, तब जाके मुझे लोगों की असलियत का अंदाजा हुआ।
• मुस्कुराने का दिखावा कर लीजिए साहब अगर आपने ज़माने को अपने आंसू दिखा दिए तो आपके आंसू इस ज़माने के हंसने की वजह बन जाएंगे।
• वक़्त सब दिखा देता है लोगों का साथ भी और लोगों की औकात भी।
• ये सापों की बस्ती हैं जरा देखकर चल, यहां का हर शक्श बड़े प्यार से डंसता हैं।
• टॉक्सिक लोगों को खुद की ज़िंदगी से कुछ खास दरकार नहीं होता, वे लोग बस दूसरों को खुशियां छीनने में लगे रहते हैं।
• लोगों की जुबां पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा जब तक उन्हें तुमसे कुछ कम
• आज कल लोग बस दुश्मनी का रिश्ता ही सच्चाई से निभाते है वरना मोहोब्बत तो बस अब दिखावे की रह गई है।
• ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है यहाँ अपने तो असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का है।
• दिखावे के रिश्ते भांप की तरह होते है मुसीबत की धुप आई नहीं की वो हवा हो जाते हैं।
• दिखावटी लोगों से बचकर रहना, ये सामने तारीफों के पुल बांधते हैं और पीछे आपके लिए खड्डे खोदते हैं।
• दुनिया में कम लोग ही ऐसे होते हैं, जो जैसे लगते हैं वो वैसे ही होते हैं।
• हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे।
• दिखावे के दिलासे तो यहाँ हर कोई देता है, ना जाने कब कोई हकीकत में मुझे कोई मददगार मिलेगा।
• तुम्हारे दिखावे का नाटक कितना भी दमदार क्यों ना हो तुम्हारी सोच की बदबू असलियत बता देती है।
• जो दिखता है उसपर भरोसा मत करो, इश्तेहारों की दुनिया अक्सर झूठी होती है।
• नकली लोगों से कभी मदद मत लेना, ये मदद के बदले जीवन भर की खुशियों को जलाने का काम करते हैं।
• जब-जब बुरे वक़्त ने आकर मुझसे हाथ मिलाया है मेरे अपनों ने उसी समय अपने हाथ जोड़ लिए।
• हर किसी के सगे होने का दावा किया करो ये दिखावे की दुनिया है दिखावा किया करो।
• सच्चे लोग तुम्हें ऊपर उठने के रास्ते दिखाएंगे किन्तु दिखावे की दुनिया हमेशा नीचे गिराने की कोशिश करती है।
• अपनों से ज्यादा परायापन तो कभी-कभी पराए भी नहीं दिखाते।
• लोगों की हरकतों पे नज़र रखना सीखो, शब्दों को शक्कर में घोला जा सकता
• इंसान ने रंग बदलने में गिरगिट को भी पीछे छोड़ दिया है।
• जो दिखता है वह अक्सर बस अभिनय होता है, सत्य हमेशा बिहाइंड द सीन ही होता है।
• उन्होंने मोहोब्बत का दिखावा भी कुछ इस क़दर किया की हमारा दिल भर आया और उनका हमसे दिल भर गया।
• आज की दुनिया में नेक लोग कम है और Fake लोग ज्यादा है।
• उन लोगों से सौ गज दूरी बनाए रखो जो सिर्फ़ खुद की परवाह करते हैं।
• लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त और गिरगिट सबको पीछे छोड़ दिया है ना जाने क्यों फिर भी गिरगिट ही क्यों बदनाम है।
• असली नकली की पहचान ना चेहरे से होती है ना शब्दों से, उनकी पहचान उनके ह्रदय की गहराई से होती है।
• अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना नहीं तो तुंम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे।
• वक़्त कें साथ-साथ नकली दोंस्त पीछें छूट
ज़ाते हैं और असली दोस्त साथ रह ज़ाते हैं।
Best Fake People Quotes In Hindi
• अकेले रहना सीख लो दोस्त, क्योंकि किसी का साथ पाने के लिए किसी सच्चे कि तलाश करना मतलब समय की बरबादी है।
• वो जो तुम्हारी चिंता है उन्हें ऐसा दिखावा करते हैं सच कहूँ तो दिखाव करते हैं।
• हमने भी बदलें हैं हमारे ज़िन्दगी के असूल, अब जो असली होंगे वही मेरी लाइफ में होंगे।
• ना जाने लोग कब ढोंग की ज़िन्दगी छोड़ ढंग की ज़िन्दगी जीना शुरू करेंगे।
• ये दुनिया झूठी नहीं है जनाब ये दुनिया वाले झूठे हैं।
• दोस्त ढूढने है तो सच्चें दोस्त ढूढ़ो, मतलबी
दोस्त तो तुम्हें अपने आप हीं ढूढ लेते है।
• झूठी हंसी से अच्छा है रोने की असली ख़ुशी।
• भलें ही क़ितना ही कीमति लिब़ास
पहन लों, लेक़िन एक बात ध्यान रख़ना
घटिया क़िरदार कभीं छूपता नही
• झूठ और विश्वास दोनों साथ नहीं चल सकते, क्योंकि एक बार विश्वास टूट गया तो झूठी उम्मीद लगाने पर भी नहीं जुड़ता
• मुश्किल हालातों से प्रेम है मुझे, सारे दिखावटी लोगों का मुखौटा उतर जो जाता है।
• मिला हर मुखड़ा धोखा और बनावटी सा है
यही फ्लिस्फा है नाचीज इस जीन्दगी का
• दिखावटी लोगों से दूर रहना सीखो, अक्सर काम निकलने पर ये लोग इंसान को मक्खी की तरह फेंक दिया करते हैं।
• नकली लोग अक्सर मोहब्बत की माला जपते रहते हैं, आंखें खुली रखना वरना कभी भी धोखा खा जाओगे।
• वादे, कसमें और मोहोब्बत से ज्यादा बड़ा झूठ तो खुद झूठ भी नहीं होता।
• वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, तुम्हारी उपलब्धियों से जलने वालों से ज़रा दूरी बनाए रखना, इनको दूसरों की खुशियां उजाड़ना खूब आता है।
• मुखौटा पहनने वालों से दूरी बनाए रखना, इनके मुखौटे के पीछे की गंदगी झेल नहीं पाओगे।
• नकली लोगों का असली मुखौटा तब उतरता है जब आप उनके किसी काम के नहीं रह जाते हो।
• कभी-कभी छलावा एक रहस्य की तरह होता है, उसे जानने की कोशिश करो।
• मुझ़ पर एक अहसान क़रना,
बेईमान दोस्त दूर ही रहना।
• वक़्त कें साथ-साथ नकली दोंस्त पीछें छूट
ज़ाते हैं और असली दोस्त साथ रह ज़ाते हैं।
• जिसे सत्य के मार्ग पर चलने की आदत नहीं, उसे कभी सत्य नहीं मिलेगा।
• भीड़ में दोस्तों की पहचान नहीं होती, पहचान तो तब होती है जब आप जीवन में खुद को अकेला पाते हो।
• धोखेबाज से तो दुश्मन अच्छे, कम से कम अपना होने का दिखावा तो नहीं करते!
• बुरा भलेंं लगेंं पर मै सच क़हता हूं,
अब मतलबी दोस्तो से दूर रहता हूं.
• किसी के सामने दिल खोलने से पहले उसकी नब्ज़ चेक कर लेना, आजकल दोस्ती की आड़ में दुश्मनी ज्यादा निभाई जाती है।
• दोस्ती मे दोस्त धोख़ा दे ज़ाते हैं
अक्सर मतलब निक़ाल क़र भूल ज़ाते हैं !!
• ज़िन्दगी में लाने से पहले एक बार परख लेना लोगों को, आजकल शेर की खाल में भेड़िए बहुत मिलते हैं।
• हमेशा खुद को बदलने की कोशिश में रहो, क्योंकि झूठे लोगें किसी के साथ खड़े नहीं रहते।
• जिन पर भी मैंने आज तक आँख बंद कर भरोसा किया है अक्सर उन्होंने कुछ ऐसा किया है की मेरी आँखे खोल दी।
दिखावटी, झूठे लोगों पर शायरी | Fake People Shayari In Hindi
• कुछ लोगों को लगता है
हमें उनकी चलाकियाँ
समझ में नहीं आती
लेकिन हम चुप चाप
उनको अपनी नजरो से गिरता
देख रहे होते हैं.
• ये इतिहास है की दोस्ती तभी बड़ी होती है,
जब निभाने वाला दिल से बड़ा होता है।
• वे दोस्त जो आपको हमेशा मुसीबत में भूल जाते है,
वे दोस्त केवल अपने मतलब के लिए आपके साथ है।
• लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त और ‘गिरगिट’ सबको पीछे,
छोड़ दिया है ना जाने क्यों फिर भी ‘गिरगिट’ ही क्यों बदनाम है।
• मुखौटे बालपन मे देखे थे मेले मे टगे हुए
समझ बढ़ी तो देखा इंसानों पे है चढ़े हुऐ
• बुरे हालातों ने बहुत कुछ सिखाया है,
अब जान पाया कि कौन अपना कौन पराया है,
जब साथ छोड़ गए वो मतलबी दोस्त,
तब आंखों से विश्वास का परदा उठ पाया है।
• बड़ी इज्जत देता हूँ
उन यार गद्दारों को
कि बहुत कुछ जाना
है धोखे खा खाकर
• अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही,
आपके बुरे_वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं।
• लोगो को फर्क नहीं पड़ता की तुम उनके दोस्त हो,
उन्हें जब तक तुमसे काम होगा तबतक ही वो तुम्हारे साथ रहेंगे।
• आसू जानते है कौन अपना है, तभी अपनो के आगे निकलते है,
मुस्कान का क्या है, परायों से भी अपना कर लेती है!!
• उल्फत बदल गयी
कभी नियत बदल गयी
नकली जब हुए
तो फिर सीरत बदल गयी
अपना गुनाह
दूसरो के सिर पर डालकर
कुछ लोग सोचते है
असलियत बदल गयी
• जिनके अंदर होती है अहम की अकड़,
उनकी आंखों पर परदा जाता है पड़,
फिर मतलब के हो जाते हैं वे साथी,
छूटती जाती है अपनों से पकड़।
• लोग़ भी बड़े मतलबी होतें हैं,
ज़़ब हो ज़रूरते तो पास आतें हैं,
वर्नां ज़रूरते खत्म होनें पर,
आपको छोड जाते है।
• दिल में बुरा सोचकर मीठी बातें करना
हमें नही आता
दिखावे की इस दुनियां में कदम से कदम
मिला चलना हमें आता
जिसे चाहा से दिलो जान से नकली रिश्तें
निभाना हमें नहीं आता.
• सच बोलने वालों से ही नफरत करते हैं लोग,
मतलब के लिए ही करीब आ जाते हैं लोग,
दूसरों का सुख-चैन हर के,
दूर खड़े तमाशा देखते रहते हैं ये लोग।
• बड़े प्यार से रखना अपने पीठ को यारों
शाबासी हो या खंजर दोनों के निशान पीठ
पर ही मिलते हैं.
• यें क़लयुग हैंं ज़़नाब यहा
झ़ूठे को मौंका और सच्चें को
धोख़ा दिया जाता हैं
आपको दिखावटी, झूठे लोगों पर कोट्स, शायरी | Fake People Quotes In Hindi कैसे लगे हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ!
Read More
• रिश्ते और पैसे पर शानदार विचार, शायरी
• जोश भर देने वाली मोटिवेशनल कविताएँ