अपने काम में discipline कैसे लाएं | Self discipline in hindi

अपने काम में discipline कैसे लाएं | Self discipline in hindi

अपने काम में discipline कैसे लाएं | Self discipline in hindi for success

रोनाल्डो कहते हैं कि पिछले 15 सालों में मेरे खेल का स्तर सर्वोत्तम रहा है लगातार अपना Top परफॉर्मेंस देने का मतलब है कि आपके पास गलती करने का स्कोप केवल 0.1% होता है आपको ट्रेनिंग, डाइट, ईमोशन सब एक निशाने पर रखना होता है। रोनाल्डो कहते हैं कि मैं मानता हूं कि मैं अच्छा खेलता हूं लेकिन मेरी असली ताकत है मेरा मन है, मैं कभी भी इसका फोकस हिलने नहीं देता मैं हमेशा अपने मन और शरीर को अपने goal की तरह फोकस में रख सकता हूं मेरे मन में जीतने के अलावा और अपने आप को बेहतर करने के अलावा और कोई विचार आता ही नहीं।


दोस्तों आप अपने मन में असीम विचार पैदा कर सकते हो, एक के बाद एक लगातार इनमें खोए रह सकते हो लेकिन discipline of focus कहता है कि आप अपने मन को एक लक्ष्य की तरफ केंद्रित कर लेते हो और उसकी सफलता और उसमें लगने वाली मेहनत के अलावा किसी और तरह के विचार मन में आने ही नहीं देते।


रेस्क्यूटाइम सर्वे के अनुसार केवल 3% प्रोफेशनल लोग हर दिन अपने द्वारा बनाए गए goal को पूरा कर पाते हैं इस बात से साफ होता है कि goal पुरा करने का discipline आपको कितनी आसानी से भीड़ से अलग कर सकता है। आप खुद ही सोचो अगर आप हर दिन अपने रोजाना के goal ईमानदारी से पूरा करने लगे तो आपकी परफॉर्मेंस किस लेवल पर पहुंच जाएगी गोल बनाना तो आसान है लेकिन पूरे करने में अलग discipline लगता है।


मान लो कि आज मेरा काम है कि मुझे 3000 शब्द लिखने हैं मुझे पता है कि हर ढाई घंटे में मुझे कम से कम 830 शब्द लिखने हैं इसमें मैं 2 घंटा काम कर सकता हूं और आधा घंटा ब्रेक ले सकता हूं तभी मैं जाकर करीब 8 घंटे 50 मिनट में अपना goal पूरा कर सकता हूं और अगर मैं हर 2 घंटे में अपनी प्रोग्रेस ट्रैक ना करूं तो मैं यह टारगेट पूरा नहीं कर पाऊंगा।


Goal बनाना आसान है लेकिन अगर आपको पता नहीं है की आप प्रोग्रेस को कैसे ट्रैक करेंगे तो आप कभी गोल पुरा नहीं कर पाएंगे। phelps कहते हैं कि मेरे लिए सक्सेस का मतलब है गोल को पूरा करते जाना वे कहते हैं मैं और मेरे कोच ट्रेनिंग और विजुलाइजेशन से छोटे छोटे goals बनाते थे और हर गोल्स का पीछा करते थे जब तक वह पूरा ना हो जाए।


इस discipline में एक बात छिपी हुई है जब तक आपके पास गोल्स तक पहुंचने का प्रोसेस नहीं है तब तक आप प्रोग्रेस को भी ट्रैक नहीं कर पाएंगे अगर आप सच में सीरियस है तो इस समय अपने goals को पूरा करने का प्रोसेस लिखिए और उस प्रोसेस को हर दिन ट्रैक कीजिए।


colonel Sanders(KFC कंपनी के संस्थापक) पूरी जिंदगी फेल होते रहे उन्हें खाना बनाने और खिलाने का शौक था उन्होंने उन्होंने कई जॉब्स बदले कई कंपनियों में काम किया जब उन्होंने पैसे जोड़कर रेस्टोरेंट खोला तो विश्व युद्ध शुरू हो गया इस कारण भारी नुकसान हुआ उन्हें रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा इसके बाद कर्जा लेकर फिर होटल खोला तो होटल में आग लग गई colonel Sanders विचित्र किस्म के इंसान थे उनके झगड़े और लफड़े होते रहते थे। उनका अपने दोस्त के प्रति व्यवहार भी सही नहीं था इन सब कमियों के बाद भी वह सफल हुए क्योंकि उनमें हर दिन काम करने का discipline था उन्हें किसी तरह का नुकसान, एक्सीडेंट, बदकिस्मती, विचलित नहीं कर पाई जिस कारण वह केएफसी स्थापित कर पाए।


जब भारी नुकसान होता है, जब आपके पास जॉब नहीं होता, जब आप फेल हो जाते हो, जब आपका कोई सामान नहीं खरीदा रहा होता, तो हर सुबह भी अंधेरा अंधेरा सा लगता है बिस्तर से उठने का मन नहीं करता।

कल चाहे जो भी हुआ हो आज आप अपनी ईमानदारी से काम करो किसी ने कहा है 80% of success is showing up everyday


नडाल (टैनिस खिलाड़ी) 2019 Rome master जीतने के बाद बड़ी अच्छी बात कहते हैं, कभी कभी आप एक के बाद एक फाइनल हारते हैं, कभी-कभी आपको चोट के कारण मैच बीच में छोड़ना पड़ता है, फ्रस्ट्रेशन भी होता है लेकिन आप हर दिन प्रैक्टिस के लिए जाते हैं और हर दिन प्रैक्टिस करते हैं। जब आपके पास है discipline होता है तो आपको और आपके आस पास सबको यह पता होता है कि आप हर दिन काम शुरू करेंगे, तब आपको हर दिन खुद को मोटिवेट करने में एनर्जी और समय नहीं लगाना पड़ता जिससे आपके पास नई स्ट्रेटेजी सोचने, नई स्किल्स सीखने, और काम करने का समय होता है।


दूसरे विश्व युद्ध के बाद जापान की कमर टूट गई थी यहां की इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन दुनिया से सबसे पीछे था। लेकिन 1975 के आते-आते जापानीस प्रोडक्ट की क्वालिटी अमेरिकन प्रोडक्ट से 5 गुना बढ़ गई यानी उन में 5 गुना कम खराबी आती थी। और बनाने का समय 3 गुना कम हो गया ऐसा क्या हुआ कि जापान की इंजीनियरिंग 30 सालों में अमेरिका से 15 गुनी आगे निकल गई इसका जवाब है kaizen।


Kaizen का एक मतलब होता है लगातार गलतियां हटाते जाना जापानीस वर्कर और मैनेजर्स का एक ही गोल था गलती नहीं करनी, जो भी हो प्रोसेस बदलो, अलार्म लगाओ, दीवार पर निशान लगाओ, लेकिन हर प्रकार की गलती खत्म करो। गलती नहीं करनी, गलती नहीं करनी यह वर्कर्स के लिए चेतावनी नहीं थी बल्कि इंस्पिरेशन थी।


खुद को इंप्रूव करने के लिए आप देखते हैं कि कौन सी आदत या कमियां आपको रोक रही है और उसे पूरी तरह जड़ से मिटाना है बाकी इंप्रूवमेंट्स लाने के लिए आपको नई चीजें सीखनी पड़ती हैं इस प्रोसेस में आपको गलती हटाते जाना है ऐसा करने से आप उतने ही एफर्ट में अपनी प्रोग्रेस को कई गुना बढ़ा सकते हैं।


mark cuban कहते हैं कि मैं सिलोकोनवैली के बेस्ट इन्वेस्टर्स और मैनेजर से मिलता रहता हूं इनके पास बहुत नॉलेज होती है यह चाहे तो हिस्ट्री, पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स से लेकर जीन इंजीनियरिंग पर डिबेट कर सकते हैं लेकिन इनमें एक खास बात होती है यह लोग अपने जोन में रहते हैं यानी अपनी थॉट एनर्जी बिखरने नहीं देते यह लोग गॉसिप सपोर्ट और न्यूज़ के प्रति रियेक्ट नहीं करते जिससे यह लोग एक ही प्रॉब्लम के बारे में गहराई से सोच सकते हैं इसीलिए यह लोग नए इनोवेशंस आसानी से लेकर आते हैं।


डिसिप्लिन ऑफ डीप थिंकिंग कहता है कि आप चयन करो कि आपको किस सवाल का हल निकालना है फिर पूरा ध्यान उसके चिंतन पर लगा दो इस डिसिप्लिन के अभ्यास से आप खुद आश्चर्य करेंगे कि आपका सबकॉन्शियस माइंड आपको कितने प्रकार से जवाब दे सकता है इसकी सबसे अच्छी प्रैक्टिस है जब भी आपको कोई पर्सनल प्रॉब्लम मिले जो आपको लंबे समय से परेशान कर रही है तब आप उसका प्रयोग गहराई से सोचने के लिए कीजिए अगर शुरू शुरू में आपको परेशानी होती है तो लिख कर सोचना बहुत अच्छा उपाय है फर्स्ट प्रिंसिपल जैसे मेंटल मॉडल्स का प्रयोग कीजिए अगर फिर भी आप नहीं सोच पा रहे हैं तो सवाल और उसका अधूरा जवाब लिख कर छोड़ दीजिए और कुछ देर बाद आकर दोबारा कोशिश कीजिए।


➡ क्रिस्टियानो रोनाल्डो work ethic हिंदी | Ronaldo work ethic in hindi


➡ सफलता के लिए 4 जरूरी बातें – Success tips in hindi


➡ ज़िंदगी मे विफलताओं से कैसे निपटें – How to deal with failure in life


➡ क्यों हम किसी काम मे बार बार रुक जाते हैं – Why do we stop at work