कामयाब जिंदगी के लिए 10 नियम
आज इस लेख में हम जानेंगे 10 rules for successful life in hindi – कामयाब जिंदगी के लिए 10 नियम
10 rules for successful life in hindi – कामयाब जिंदगी के लिए 10 नियम
1. नेगेटिव लोगों से दूर हैं
यह बात सौ प्रतिशत सही है कि नेगेटिव लोगों से दूर रहें आपने अक्सर सुना होगा कि पॉजिटिव लिविंग थॉट्स यह सब जीवन में जरूरी है आपको एक बेहतर इंसान बनाने के लिए, नेगेटिव लोग हर चीज में बाधा डालते हैं और इसलिए कहा जाता है कि हमेशा पॉजिटिव लोगों के साथ रहना चाहिए इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि अगर आप नेगेटिव लोगों के साथ ज्यादा रहते हैं तो आपकी सोच भी उनके जैसी ही हो जाती है और आप हर क्षेत्र में कुछ ना कुछ खामी ढूंढने की कोशिश करते हैं जो कि एक अच्छे जीवन के लिए सही नहीं है इसीलिए ऐसे लोगों से बचें और अपनी जिंदगी को सही ढंग से जिएं।
2. रोज कुछ नया सीखे
हमारी रोज की जिंदगी में हम एक ही चीज के साथ स्टिक हो जाते हैं जो हमारी प्रगति में बाधा डालती है इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप रोज कुछ ना कुछ नया सीखे और करें ऐसा कहा जाता है कि जो लोग रोज कुछ ना कुछ नया पढ़ते या सीखते हैं उनका दिमाग ज्यादा अच्छे से काम करता है और वह अपनी जिंदगी में सफलता और तरक्की दोनों हासिल करते हैं, रोज कुछ ना कुछ नया करने से नया सीखने से आपकी सोच पहले से बेहतर होती है और आप उसे अपने काम में इस्तेमाल कर सकते हैं कहते हैं खाली दिमाग शैतान का घर होता है इसलिए हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहें अपने आप को और बेहतर बनाने के लिए।
3. जिंदगी में नई चुनौतियां लें
हम सब कहीं ना कहीं यह सोचते हैं कि अपनी जिंदगी में संतुष्ट हो जाए और बस एक जगह बैठ जाएं लेकिन इससे जीवन में ठहराव आ जाता है जो कि मनुष्य के लिए सही नहीं है नई नई चुनौतियों का मतलब यह नहीं है कि आप एकदम एक्सट्रीम कर जाएं जो कि आपके वश में नहीं है यहां पर चुनौती का मतलब यह है कि कोई ऐसा काम जो आपने पहले नहीं किया हो जिसे करने से आपको डर या रिस्क लगता है कुछ ऐसा करें, जिंदगी में रिस्क लेना जरूरी होता है क्योंकि उसके दो पहलू होते हैं।
पहला तो यह हो सकता है कि आप अपनी चुनौती में सफल या असफल होते हैं सफल होने से आपको बहुत खुशी मिलती है और असफल होने से वह चुनौती आपको जिंदगी का एक पाठ सिखाती है जिसे आप हमेशा याद रखते है और उसके हिसाब से अपना काम करते हैं, इसलिए चुनौती लें और अपनी जिंदगी में आगे बढ़े।
4. अपने लक्ष्य को लिख कर रखें
हम मै से बहुत सारे लोग हैं जिनकी जिंदगी में लक्ष्य गोल तो बहुत सारे हैं मगर यह कभी वहां तक पहुंच नहीं पाते इसका मुख्य कारण यह है कि हम बस सोचते ही रहते हैं कि यह करना वह करना पर कुछ करते ही नहीं अपने लक्ष्य को जिंदगी में हासिल करने के लिए दो चीजों का बहुत महत्व है पहला है अनुशासन यानी डिसिप्लिन और दूसरा है योजना यानी प्लानिंग।
यह भी पढें➡लक्ष्य कैसे बनाये ओर हासिल करें – How to make goals in hindi
अगर आप सच में अपनी जिंदगी में लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण योजना है और इसका पहला कदम है कि अपने लक्ष्य को कहीं पर लिख कर रखें और हर दिन यह देखे कि क्या आप अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं या नहीं अगर आप सच में अपना काम इमानदारी के साथ डिसिप्लिन और प्लानिंग के साथ करते हैं तो आप एक दिन अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त कर लेंगे।
यह भी पढें➡ लक्ष्य कैसे प्राप्त करें | How to achieve goals in hindi
5. सुबह जल्दी उठें
सुबह जल्दी उठना अपने आप को बेहतर बनाने का सबसे पहला कदम है ऐसा कहा जाता है कि सुबह जल्दी उठने से आप ज्यादा काम कर पाते हैं क्योंकि आपका दिमाग इस वक्त ज्यादा एक्टिव रहता है आपने अक्सर यह सुना होगा कि स्कूल जाते अक्सर बच्चों से यह कहा जाता है सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करना चाहिए इसका प्रमुख कारण यही है कि जिस काम को रात में करने में ज्यादा वक्त लगता है वही काम सुबह एक्टिव दिमाग के साथ जल्दी हो जाता है क्योंकि सुबह का माहौल भी शांत रहता है जिससे फोकस करने में हमें आसानी होती है।
आपने अक्सर यह भी महसूस किया होगा कि सुबह जल्दी उठने से आपको दिन बड़ा लगता है और ऐसा लगता है मानो 1 दिन में बहुत काम हो गया इसलिए सुबह जल्दी उठना और अपने दिन की शुरुआत योगा प्राणायाम से करें जिससे पूरे दिन आपको काम करने का मन रहता है।
6. अपनी क्षमता और शक्ति को बढ़ाएं
यहां हम बात फिजिकल शक्ति की नहीं बल्कि मेंटल शक्ति की बात कर रहे हैं जो किसी भी काम के लिए जरूरी है इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी शक्तियों को पहचाने और उनकी तरफ ज्यादा ध्यान दें जो आपको जीवन में सफलता की ओर ले जाएगी और आपको एक बेहतर इंसान बनाएंगी इसलिए हमेशा से बूढ़े बुजुर्ग यही सलाह देते है कि अपनी कमजोरियों को त्याग करके अपनी शक्तियों पर काम करना चाहिए जो आपको एक पॉजिटिव दिशा में ले जाएगी।
7. फीडबैक जरूर लें
फीडबैक आपके जीवन में बहुत महत्व रखता है और आपको हिम्मत देता है खुद को साबित करने के लिए फीडबैक एक शक्ति की तरह है जो आपको एक काम करने का साहस देती है आपको एक बात ध्यान रखनी है कि नेगेटिव फीडबैक किसी पॉजिटिव फीडबैक से ज्यादा कंस्ट्रक्टिव होता है क्योंकि पॉजिटिव फीडबैक पाने पर हम सब बहुत खुश हो जाते हैं लेकिन नेगेटिव फीडबैक हमे अंदर से हिला कर रख देता है और उसके बाद हम और भी दृढ़ता से काम करते हैं जिससे कभी ना कभी हमें सफलता जरूर मिलती है और हम खुद को दूसरों के सामने और भी ज्यादा बेहतर प्रमाणित करते हैं।
8. अपनी खामियों को स्वीकार करें
हम अक्सर बहुत सारे ऐसे लोगों से मिलते हैं जिनमें “हम बड़े हैं” के गुण होते हैं इसका मतलब इसका यह होता है कि लोग जो हमेशा करते हैं या कहते हैं वही हमेशा सही है और बाकी सब गलत है ऐसा रवैया जीवन की तरफ हानिकारक हो सकता है और आप कभी खुद को सुधार नहीं पाएंगे एक दिन ऐसा आएगा कि जब लोग आपको आपकी बातों के लिए निंदा करेंगे इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी खामियों को स्वीकार करें और उन पर काम करें जो आपको बेहतर इंसान बनाने में मदद करेगा।
9. सुविधाओं में भी आराम और मजा ढूंढे
जी हां यह बात बिल्कुल सही है सुविधाजनक परिस्थिति तो हर इंसान को अच्छी लगती है लेकिन इंसान वही सफल होता है जो आज असुविधाओं में भी आराम और मजा ढूंढ ले इसका यह मतलब है कि चाहे हालत कितने भी बुरे हो या फिर आपको काम का कितना भी प्रेशर हो आप हमेशा यह कोशिश करें कि ऐसी परिस्थिति अच्छे से कैसे निकला जाए याद रखें किसी भी तरह की नेगेटिव थिंकिंग आपको हमेशा पीछे की ओर ले कर जाएगी जबकि मुश्किल परिस्थिति को सुलझाने में ही एक सही मनुष्य की पहचान है और यही आप को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
10. धैर्य रखें
अगर आप किसी भी क्षेत्र में कामयाबी चाहते हैं तो उसमें आपको धैर्य रखने की जरूरत जरूर होगी, यह नहीं हो सकता कि आज आपने कोई काम शुरू किया हो और कल या अगले हफ्ते तक आपको कामयाबी मिल जाए, ऐसा नहीं हो सकता आपको सब्र रखना चाहिए क्योंकि अगर आप सब्र नहीं रख पाएंगे तो आपने जो काम शुरू किया है उस काम को आप कुछ ही दिनों में छोड़ देंगे याद रखें आज जो भी सक्सेसफुल लोग हैं उन्हें भी सफलता एक बार में ही नहीं मिल गई थी वह भी अपने कार्य में कई बार फेल हुए हैं लेकिन फिर भी उन्होंने कोशिश करना नहीं छोड़ा अपनी गलतियों से सीखा और लगातार कोशिश करते रहने से ही वह आज सक्सेसफुल इंसान है।
➡ खुद को मोटिवेट रखने के 7 तरीके | self motivation in hindi
➡ खुश रहने के लिए इन पाँच बातों को ध्यान में रखें | Five ways to be happy