राधा कृष्ण पर अनमोल वचन, सुविचार, शायरी | Radha Krishna Quotes In Hindi
Radha krishna quotes in hindi |
राधा कृष्ण पर अनमोल वचन, सुविचार, शायरी | Radha Krishna Quotes In Hindi
राधे कृष्ण अनमोल सुविचार
अगर तेरी बंदगी न होती,
तो कान्हा ये ज़िंदगी, ज़िंदगी न होती।
जय श्री कृष्णा।
सुंदर से भी अधिक सुंदर है तू,
लोग तो पत्थर पूजते है, मेरी तो पूजा है तू,
पूछे जो मुझसे कौन है तो?
हंसकर कहता हूँ, ज़िन्दगी हूँ मै और सांस है तू।
जय श्री कृष्णा।
अब आँखों से भी जलन होती हैं कन्हैया मेरे,
खुलती है तो ढूंढती है तुझको और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
बहुत सुंदर तेरे नैन ओ राधा प्यारी,
इन्ही नैनों के हो गए बांकेबिहारी।
हे कन्हैया तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही मेरे लिए काफी हैं।
Radha krishna quotes in hindi |
मुझे रिश्तों की लंबी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
Radha krishna quotes in hindi |
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
Radha Krishna Quotes In Hindi
प्रेम ज़िद से नहीं किस्मत से मिलता है,
वरना पूरी दुनिया का मालिक
अपनी राधा के बिना नहीं रहता।
Radha Krishna Quotes In hindi |
राधा के हृदय में श्याम, राधा की साँसों में श्याम,
राधा में ही हैं श्याम,
इसीलिए दुनिया कहती हैं,
बोलो श्याम श्याम श्याम।
किसी के पास ego है, किसी के पास attitude है,
मेरे पास तो मेरा साँवरा है, वो भी बड़ा cute हैं।
प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाए, प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाए,
प्रेम वो नहीं जो पाया जाए, प्रेम तो वो है जो जिया जाए।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
राधा कहती है दुनिया वालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।
जीवन ना तो भविष्य में है और नाही अतीत में,
जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है।
जय श्री कृष्णा
Radha Krishna Quotes In Hindi
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
Radha krishna quotes in hindi |
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुद को जितना भी रोक लूं, प्यार हो ही जाता है।
राधे कृष्णा
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम।
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
राधा कृष्ण अनमोल वचन – Radha Krishna Vichar Hindi
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।
ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।
राधा कृष्ण
श्री कृष्ण कहते है मनुष्य को जीवन में
श्रेष्ट बनने का प्रयास आवश्य करना चाहिए
परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए।
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
Radha Krishna Quotes In Hindi
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।
sh
पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक
झुके और वंदन हो जाये ऐसे नज़र कहा
से लाऊ की तुझे याद करू और तेरे
दर्शन हो जाये।
राधा कृष्ण शायरी – Radha Krishna Shayari
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी
जब जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी.
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा
तेरे वृंदावन धाम में हैं, कितनी भी बड़ी
विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे
तेरे नाम में हैं।
परमात्मा के बाद इस दुनिया में
अगर कोई पवित्र चीज़ है तो वो है प्रेम।
प्यार और तकदीर कभी साथ साथ
नहीं चलते क्योकि जो तकदीर में होते है
उनसे कभी प्यार नहीं होता और जिससे
हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं
होता, राधे-राधे जय श्रीकृष्णा.
हे कान्हा समझ नहीं आता की तुम
मुझे दर्द दे रहे हो या ख़ुशी,तुम्हे याद
करते ही मेरी आँखों में आंसू आ
जाता है और होंठो पे मुस्कान।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तोहर ह्रदय में राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो
और अधूरा हो तो राधेश्याम जैसा हो
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म
प्यार में कितनी बाधा देखी फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
श्री कृष्ण कहते हैं तू मन छोटा मत किया कर जहां तेरे अपने मुंह फेर लेते हैं वहां मैं तेरा साथ दूंगा
मुझे क्या परवाह जमाना क्या कहता हैं
मुझे ये पता हैं की कान्हा मुझे अपना कहता हैं।
राधा ने श्री कृष्ण से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है
श्री कृष्ण ने हंसकर कहा जहां मतलब होता है वहां प्यार भी कहां होता है
छू गया जब कभी ख्याल कृष्ण का, दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल कृष्ण का जिक्र छिड़ गया घर में, और घर देर तक महकता रहा।
राधा कृष्ण पर कविता – Radha Krishna kavita
तुम्हारी बंसी की धुन
पर नाचती है वो
मीरा की तरह,
प्रेम तुमसे करती है वो
राधा की तरह…
अर्जुन के तुम सारथी थे
अब उसके भी सारथी बनो,
तुम्ही उसकी नैया पार लगाओ,
केवट की तरह…।
है मेरे मोहन मेरे गिरधारी
मैं तो बाट निहारु तिहारी
कभी दिन मे मैं तुम्हें निहारी
कभी रात मे दिखे है मुझे छाया तुम्हारी
है मेरे मोहन मेरे गिरधारी
बाट कब तक निहारु तिहारी
मोहे असल मे दरस न होए तुम्हारे
मैं तो जग से हारी
जग कहे तोहे क्यों न दिखे तोहे तेरे बिहारी
लगी है आस तुम्हारी
कभी तो मिलोगे मुरलीधारी।
मैं कृष्ण लिखूं या सुदामा लिखूं।
राधा की तपस्या लिखूं या मीरा की पीर लिखूं।
प्रेम की कोई रीत लिखूं या खुद की कोई प्रीत लिखूं।
दर्द की भाषा लिखूं या तड़प की परिभाषा लिखूं।
मिलन की आस लिखूं या खुद को तेरे पास लिखूं।
गीता का ज्ञान लिखूं या पांडवों का मान लिखूं।
लिखने को है बहुत कुछ पर मैं क्या क्या लिखूँ।
मैं कृष्ण लिखूं या सुदामा लिखूं।
वो रणछोड़ को भजती हैं,
मेरा दिल रुद्र का दीवाना हैं।
शायद इसी करके हमारा,
उनके दिल पर आना जाना है।
वो कहती राधा कृष्ण एक है,
मैं कहता रुद्र अनेक हैं।
वो कहती कृष्ण को दिल मे रखा है,
मैं कहता रुद्र मेरा सखा है।
उसकी ख़ाहिश मेरी होना है,
मुझे भी उसको पाना है,
शायद इसी करके हमारा,
उनके दिल पर आना जाना है।
न धन दौलत, न राज पाठ,
न ही गांडीव हथियार दे…
देना ही है तोह ओ मेरे ग्वाले…
मुझको बस ये वर चार दे..
पहली मुझको मीरा कर दे…
उत्कंठा प्रेम अपार दे..
दूजा मुझको कर भक्त सुदामा..
बन सखा मेरा..मुझे तार दे..
तीजा मैं तेरा शिष्य बनु..
दर्शन हे परम-अवतार दे..
और चौथी बुढ़िया बेर धरे…
जीवन एक सब्र प्रगाढ़ दे..
और पा ना सकुं जो ये भी गर..
पापी ही..जगत उतार दे..
मुक्ति तेरे हाँथों ही हो…
भले कंश बना कर मार दे..
मेरा रोम रोम तेरा नाम जपे..
एक जन्म मुझे साकार दे..
देना ही हो…ओ मुरलीवाले..
मुझको बस ये वर चार दे..।
पर क्या तुम भी, मेरे कान्हा बन सकोगे।
उसके आत्मिक प्रेम सा, कण शेष भी कर सकोगे।
त्याग सकोगे क्या तुम भी, सुख अपना धर्मार्थ को।
दे सकोगे क्षण क्षण भी क्या, तुम अपने पुरुषार्थ को।
हाँ मैं बनूँगी राधा, ना तोडूंगी कोई वादा।
आजीवन ब्रह्मचारी रहूंगी, पि लुंगी विरह की ज्वाला।
आपको राधा कृष्ण पर अनमोल वचन, सुविचार, शायरी – Radha Krishna Quotes In Hindi कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
● श्रीमद्भगवद्गीता के प्रसिद्ध अनमोल वचन, विचार, उपदेश
● भागवद गीता की जीवन में सीख देतीं 10 बातें
● भगवद्गीता श्लोक इन हिंदी अर्थ सहित
● साहस देते गौतम बुद्ध के अनमोल विचार