रास्ते का पत्थर – hindi story on your think

रास्ते का पत्थर – hindi story on your think

एक बार की बात है कि एक राजा अपने राज्य में भेष बदलकर घूमने के लिए निकला रास्ते में एक सुनसान सड़क पर जाकर सोचता है क्यों ना अपनी प्रजा के स्वभाव के बारे में जाना जाए यह सोचकर वह सोचता है कि क्यों ना कुछ प्रयोग किया जाए इस पर राजा सुनसान सड़क के बीचो बीच एक बड़ा सा पत्थर रख देता है और वहीं पास में एक पेड़ के पीछे छुप कर लोगों के आने का इंतजार करता है कौन सा ऐसा व्यक्ति होगा जो इस पत्थर को हटाने की सबसे पहले कोशिश करेगा सबसे पहले उस रास्ते से कुछ अमीर व्यापारी निकलते हैं और वहां बीच सड़क पर रखे पत्थर को देखकर आपस में बात करने लगते हैं कि देखो कितनी अच्छी सड़क है और कितना बड़ा पत्थर सड़क के बीच में ही पड़ा हुआ है हमारा राजा हमारा राज्य की सड़कों का अच्छे से रखरखाव नहीं कर रहा है सभी व्यापारी राजा की बुराई करते हुए वहां से चले जाते हैं।

➡ सोने वाला कंकड़ हिंदी कहानी – Hindi moral story on your opportunity

कुछ देर बाद एक किसान अपने परिवार के लिए भोजन का समान लेकर वहां से गुजरता है उसके दोनों हाथ में सामान से भरे थैले होते हैं और बीच सड़क पर बड़े से पत्थर पर उसका ध्यान जाता है और यह देखकर वह अपने सामान को नीचे एक किनारे पर रख देता है और उस बड़े से पत्थर को हटाने का प्रयास करने लगता है काफी प्रयास करने के बाद वह उस बड़े से पत्थर को किनारे में करने में सफल हो जाता है, और फिर से किसान अपने सामान को उठाकर जाने लगता है तभी उसकी नजर सड़क पर पड़ी एक पोटली पर पड़ती है किसान उस पोटली को खोलता है और उसमें सोने के सिक्कों को देखकर वह हैरान रह जाता है उस पोटली के अंदर एक कागज भी मिलता है जिस पर कुछ लिखा हुआ होता है जो कि राजा ने ही लिखा था उस कागज में यह लिखा था, कि यह सोने के सिक्के वह किसान के लिए ही है क्योंकि उसने अपना कीमती समय और ऊर्जा लगाकर सड़क पर पड़े पत्थर को हटाया था उसने सड़क पर पड़े पत्थर को बिना किसी लालच के हटा दिया था और लोगों की राह को आसान बना दिया था।

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमारे रास्ते में आने वाली हर समस्या को सुधारने का हमें एक मौका और मिलता है अगर हम उन समस्याओं उन बाधाओं को हटा सकते हैं तो उन्हें जरूर हटाना चाहिए जिससे हम पहले की तुलना में और भी बेहतर हो सकते हैं।

➡ एक अमीर मूर्तिकार की हिंदी कहानी – Hindi story on karma

➡ सिल्वेस्टर स्टेलोन की कहानी – Sylvester stallone motivational story in hindi

➡ कहानी प्यासे आदमी की – Hindi moral story on believe