विश्वकर्मा पूजा और जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई संदेश, स्टेटस (Happy Vishwakarma Puja jayanti Quotes Status 2022 In Hindi)
विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस कोट्स इमेजेज | Happy Vishwakarma Puja jayanti Quotes Status 2022 In Hindi With Images
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता,
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें।
इस संसार में छाई है,
आपकी ही सुंदर रचना।
सुख और दुःख में हम,
नाम आपका हरदम जपना।
Happy Vishwakarma Puja 2022
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा 2022 की शुभकामनाएं!
विश्वकर्मा पूजा कोट्स इन हिंदी | Vishwakarma Puja 2022 Quotes Status In Hindi
इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा पूजा 2022 की हार्दिक शुभकामना
धन, समृद्धि,, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।।
विश्वकर्मा पूजा 2022 की आपको बहुत-बहुत बधाई।
आप हो संसार के पालन करता,
हमारे हो तुम आप हरता,
हर पल नाम आपका जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम।
Happy Vishwakarma Puja 2022
जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2022
आधुनिक दुनिया अपने आधुनिक तकनीकों पर
बड़ा ही घमंड करती है
वह यह नहीं जानते कि बिना आपके यह सब अधूरा है। ।
Vishwakarma Puja 2022 Wishes Quotes With Images
तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम
मिलकर सब निर्माण करें
आओ विश्वकर्मा का ध्यान करें।
इस आशा के साथ कर रहा हूं अपने कार्य की शुरुआत की आपका आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बना रहे
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नाहि।
आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे।
विश्वकर्मा पूजा 2022 पर आपको बधाई।
तेरी कृपा की दिव्य ज्योति जलती हो जहाँ
घर तब बन जाता है स्वर्ग सा वहां। ।
तुम्हारा मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझ पर बना रहे।
विश्वकर्मा पूजा की बधाई। ।
विश्वकर्मा की करो जय जयकार,
करते सदा हम सब पर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी,
हे भगवान अरज सुनो हमारी।
Happy Vishwakarma Puja 2022
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता,
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता,
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही,
कोई विश्वमही जानत नहीं।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2022
विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2022
हे सृष्टि के निर्माता तुम्हारी रचना अद्वितीय है
तुम प्राणियों के हितों की रक्षा करने में
अपना सौभाग्य समझते हो ,
मैं तुम्हें शत-शत नमन करता हूं
विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं।
आप चाहो तो खंडहर को भी,
बना देते हो स्वर्ग सा महल,
अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,
आप को पूजे सब नर और नारी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2022
दुनिया करे तुम्हारी जय जयकार
तुम ही हो सच्चे कलाकार
कोई न तुमसा वह पाया है
कोई न तुमसा बना पाया है। ।