सुंदर पिचाई का जीवन परिचय – sundar pichai biography in hindi

सुंदर पिचाई का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, घर, परिवार, सैलरी (sundar pichai biography in hindi, Education, career, wife, family, salary)

सुंदर पिचाई का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, घर, परिवार, सैलरी (sundar pichai biography in hindi, Education, career, wife, family, salary)

दोस्तों आज हम सुंदर पिचाई के बारे में जानेंगे जिन्होंने तमिलनाडु की गलियों से इस इस दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के सीईओ बनने का सफर तय किया यहां तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल है लेकिन सच्चे दिल से अगर मेहनत की जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं है।


सुंदर पिचाई कौन है


सुंदर पिचाई अमेरिकी व्यवसायी हैं जो अल्फाबेट कंपनी के सीईओ ओर उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ हैं। अल्फाबेट में गूगल ने अपनी कम्पनी का नाम बदल दिया इसके बाद लेरी पेज खुद अल्फाबेट कम्पनी के सीईओ बन गए और सुंदर पिचाई को गूगल खोज कम्पनी का सीईओ बना दिया


➡ सुंदर पिचाई की इंस्पिरेशनल स्पीच – sundar pichai inspirational speech in hindi


सुंदर पिचाई का वास्तविक नाम सुंदराजन पिचाई है उनका जन्म 12 जुलाई 1972 को तमिलनाडु के छोटे से गांव में हुआ था उनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई और मां का नाम लक्ष्मी है सुंदर के पिता रघुनाथ पिचाई एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और उन्हीं से पिचाई को भी टेक्नोलॉजी से जुड़ने की प्रेरणा मिली।

सुंदर पिचाई प्रारंभिक जीवन और शिक्षा ( Sundar pichai education)


जब सुंदर पिचाई 12 साल के थे तब उनके पिता घर में एक लैंडलाइन फोन लेकर आए सुंदर पिचाई के जीवन में यह पहली कोई टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई कोई वस्तु थी सुंदर पिचाई में एक विशेष गुण था वह अपने टेलीफोन में डायल किए गए सभी नंबर को याद कर लिया करते थे और आज भी उनसे उन नंबरों के पूछे जाने पर वह नंबर याद रहते हैं दरअसल सिर्फ फोन नंबर ही नहीं उन्हें हर प्रकार के नंबर आसानी से याद रह जाते थे।


पिचाई पढ़ाई में तो अच्छे थे ही साथ ही साथ वह क्रिकेट के भी दीवाने थे और अपने स्कूल की क्रिकेट टीम की कप्तानी भी करते थे सुंदर पिचाई ने जवाहर विद्यालय में अपनी दसवीं की पढ़ाई पूरी की फिर वाना वाणी स्कूल से अपनी 12वीं की परीक्षा और फिर आईआईटी खड़गपुर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की अपनी लगन और मेहनत के बल पर उन्होंने हर जगह टॉप किया और आईआईटी में उन्हें रजत पदक से भी सम्मानित किया गया छात्रवृत्ति पाकर उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए केलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले लिया और भौतिक विज्ञान में मास्टर इन साइंस की डिग्री पूरी की


➡ सुंदर पिचाई के अनमोल विचार – Sundar pichai quotes in hindi


सुंदर पिचाई कैरियर (Sundar pichai career)


गूगल से जुड़ने से पहले सुंदर पिचाई ने मेकिंसे एंड कंपनी और अप्लाई मैटेरियल्स में अपना योगदान दिया था।

पिचाई सन 2004 में पहली बार गूगल से जुड़े शुरू शुरू में उन्होंने एक छोटी सी टीम के साथ गूगल सर्च टूल बार पर काम किया गूगल में काम करते समय सुंदर पिचाई के मन में एक आईडिया आया वह था खुद का इंटरनेट ब्राउज़र बनाने का लेकिन उस समय के गूगल के सीईओ से सुंदर पिचाई ने खुद का ब्राउज़र बनाने की बात कही तो उन्होंने बहुत महंगा बजट बताकर उन्हें मना कर दिया लेकिन पिचाई ने हार नहीं मानी और गूगल के अन्य पार्टनर से बात करके उन्हें मना लिया ओर इस पर काम करना शुरू किया।


सन 2008 में गूगल ने सुंदर पिचाई की मदद से खुद का वेब ब्राउज़र लांच किया जिसका नाम Chrome था आज के समय में गूगल क्रोम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउज़र है और यही गूगल कंपनी में सुंदर पिचाई का टर्निंग प्वाइंट था उनकी लगन को देखते हुए उन्हें हर प्रोडक्ट के शीर्ष स्थान प्राप्त होते गए और देखते ही देखते पिचाई सीईओ की दौड़ में शामिल हो गए गूगल के सीईओ बनने से पहले उनके पास माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर का भी ऑफर आया लेकिन उनकी लगन और मेहनत को देखते हुए गूगल ने उन्हें बहुत सारे पैसे बोनस के रूप में देकर उन्हें रोक लिया और आखिरकार 10 अगस्त 2015 को सुंदर पिचाई को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल का सीईओ बना दिया गया इतनी बड़ी सफलता के पीछे सुंदर पिचाई के सरल स्वभाव का बहुत बड़ा हाथ है उनके सरल स्वभाव की वजह से उन्हें हर कोई बहुत मानता था।


सुंदर पिचाई परिवार (Sundar pichai wife and family)


सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम है अंजलि पिचाई सुंदर पिचाई की एक बेटा और एक बेटी भी है जिनका नाम जिनका नाम है काव्य पिचाई और किरण पिचाई


सुंदर पिचाई सैलरी (Sundar pichai salary and net worth)


सुंदर पिचाई दुनिया मे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हैं। इसी के साथ सुंदर पिचाई की इनकम हर साल बढ़ती रहती है 2018 में सुंदर पिचाई ने गूगल से 1150 करोड रुपए की कमाई की थी इसके बाद उनकी सैलरी बढ़ा दी गई और 2019 में उनकी सैलरी 2150 करोड़ रुपए हो गई

सुंदर पिचाई की नेटवर्थ 4320 करोड़ रुपए है।


सुंदर पिचाई घर (sundar pichai house)


सुंदर पिचाई अपनी फैमिली के साथ Los Altos hills california मैं रहते हैं और यह घर उन्होंने 2013 में खरीदा था उस वक्त इस घर की कीमत 300 करोड़ रुपए थी इस घर में दुनिया की सबसे एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स यूज किए गए हैं।